उत्तराखंड की शान नैनीताल

नैनीताल की अपनी पहचान और खूबसूरत पहाड़ियां

नैनीताल को यह नाम नैनी लेक के आधार पर ही दिया गया है,यहां की मुख्य सड़क हलद्वानी से होकर गुजरती है। काठगोदाम हलद्वानी से कुछ ही दूरी पर स्थित है, थोड़ा आगे जाने पर आपको पहाड़ का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

नैनीताल में दिन की शुरुआत

यहां कई जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। नैनी झील से शुरुआत करें, नैनी झील में अपनी नाव का आनंद लें, इसका समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है।

उसके बाद यहाँ की फेमश मार्किट भोटिया मार्केट में शॉपिंग करो और रेस्टुरेन्ट्स में खाने के लिए अपनी मनपसंद खाने का मज़ा लो I

जब नैनीताल आये तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें

यह बात सुबह की हो या शाम कि, अगर आप 2-3 दिन का प्लान कर रहे है तो अपने साथ गरम कपड़े जरूर रख लीजिए. नही तो आपको सबसे पहले शॉपिंग करनी होगी I

वैसे तो, यहाँ का सेशन मार्च से जून तक रहता है, लेकिन इस टाइम पर आपको हर एक सर्विस के लिए दुबले से भी ज्यादा प्राइस देने पड़ेंगे, क्यूंकि यहाँ तब बहुत ही ज्यादा भीड़ रहती है I

नैनीताल में ट्रेकिंग का आनंद लीजिये

अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो आपको यहाँ बहुत मज़ा आने वाला है,यहां आप नैना पीक पर ट्रैकिंग कर सकते हैं।और फिर ऊपर से नैनी झील को आम के आकार में देख सकते हैं


Related Posts

Category title

Write a short description of this category

Category title

Write a short description of this category

Category title

Write a short description of this category

Get in Touch with Us

We value your feedback and inquiries. Please leave a reply, and we will get back to you as soon as possible.